logo

Create your online store today

Get started with a user-friendly platform for free, that makes online selling easy. Manage your business from one central location and reach more customers.

टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

acebook icon

Maximize Festive Season Sales With Fynd Platform

Learn from the masters and cracks the code to festive season sales success with Fynd Platform's Festive Readiness Guide

hero image

पिछले कुछ सालों से लोग कोविड जैसी महामारी से इस कदर त्रस्त हुए हैं कि उन्हें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर बल्कि आर्थिक तौर पर भी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इस दौरान जहां बहुत से लोगों को बिजनेस में घाटा हो गया तो वहीं अधिकांश लोगों की नौकरियां चली गए। 

मगर इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने परिस्थितियों के आगे घुटने नहीं टेके और एक नया स्टार्टअप शुरू किया और वो इसमे सफल भी रहे और आज बहुत से लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ कर बिजनेस में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। 

क्योंकि उन्हें ये बात समझ में आ गई है कि नौकरी आज है शायद कल नहीं मगर उनका बिजनेस हमेशा उनके साथ रहेगा। हालांकि ये अलग बात है कि बिजनेस में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। मगर कुछ बिजनेस सदाबहार होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो मार्केट में उनकी डिमांड सदैव बनी रहती है। 

 Fynd platform banner for free demo

अगर आप भी इसी तरह का कोई सदाबहार और बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

10 सबसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज -

तो चलिए शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

1. टीशर्ट प्रिंटिंग -

T shirts hanged on the hangar in the store.

बेस्ट बिजनेस आइडियाज के इस लिस्ट में आज हम सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग के बारे में आपने बहुत बार देखा होगा कि काफी सारे लोग एक ही जैसी टीशर्ट पहने हुए होते हैं। 

यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी। कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है, किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उस कंपनी का स्टॉप एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है। 

आपके मन में ख्याल तो आता होगा कि यह कैसे होता है? इन टीशर्ट को कस्टमाइजटीशर्ट कहते हैं। कस्टमाइज से तात्पर्य है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए होता है, आप उन्हें वैसा ही बना कर दे देते हैं। आजकल यह बिजनेस बहुत ज्यादा पॉपुलर है। वैसे तो यह बिजनेस बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन अब छोटे शहरों में भी यह बिजनेस फेमस होने लगा है।

कैसे शुरू करें?

टी शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी? 

दरअसल इस बिजनेस में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। इसमें आपको उसकी  टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारी टीशर्ट प्रिंट करने को आर्डर आता है। 

जिसमें आपको कोई टीशर्ट नहीं दी जाती है। आपको टीशर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है। ऐसे में आपको टी शर्ट बनाने वाली कंपनियों या टीशर्ट बेचने वाले व्यापारियों से संपर्क करना होता है।

लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।

इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है। एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और  प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं। उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है।

जैसे-जैसे आप की कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। एक टीशर्ट को प्रिंट करने की कीमत सौ से दो सौ रुपये होती है। अब आप खुद सोच सकते हैं कि इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है।

टीशर्ट प्रिंटिंग का भविष्य -

बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और जाहिर है आने वाले समय में इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है।अब टीशर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफ़ी मग प्रिंटिंग , कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट और हुडी प्रिंटिंग वगैरह की मांग बहुत ज्यादा है।

2. बकरी पालन -

A white goat eating grass.

बेस्ट बिजनेस आइडियाज में बकरी पालन सबसे बेस्ट आप्शन है क्योंकि ये तो हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। हमारे देश में लगभग 25% लोग पशु पालन करते हैं। 

यहाँ बकरियों का पालन भी बहुत आम है । बहुत से बकरियों का पालन दूध प्राप्त करने के लिए करते हैं। कुछ लोग बकरियों का पालन मीट की सप्लाई के लिए करते हैं। आपको बता दें कि बकरी का दूध अनेक बीमारियों को दूर करता है। पहाड़ी इलाकों में बकरी का उपयोग छोटा मोटा सामान ढोने के लिए भी किया जाता है। आज के समय में पैसे कमाने की दृष्टि से बकरी पालन अच्छा व्यवसाय है।

कैसे शुरू करें - 

दोस्तों! बकरी पालन का कार्य अधिकतर किसान करते हैं। अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो-तीन बातों का ध्यान रखना होगा कि कौन सी नस्ल की बकरियां खरीदें, बकरियों की कीमत क्या है, इतनी सारी बकरियों को रखने के लिए आपके पास जगह है या नहीं। 

अलग-अलग इलाकों के हिसाब से बकरियों की कीमत भी अलग-अलग होती है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि किसी काम को शुरू करने से पहले उस काम की योजना बनानी चाहिए। शुरू करने में लगने वाले पैसे और प्राप्त होने वाली अनुमानित कमाई का हिसाब लिखें। 

बकरी पालन में बकरियों के खान-पान का खर्चा आएगा, उसका भी विवरण दें। ऐसा करने पर आपका खर्चे का एक रफ़ ढांचा तैयार हो जाएगा । अब आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका कितना खर्चा आएगा।

बकरियों की नस्ल -

अगर आप दूध उत्पादन के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आप सुखरी, जखराना आदि नस्ल की बकरियां खरीद सकते हैं। अगर आप मीट के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आपको असम हिल गोट, बंगाल गोट आदि नस्ल की बकरियाँ खरीदनी चाहिए।

बकरी पालन व्यवसाय के फायदे -

इस व्यवसाय को शुरू करने में लागत कम आती है और मुनाफा अच्छा खासा होता है। इस व्यवसाय में रिस्क भी बहुत कम होता है। बस आपको बकरियों के स्वास्थ्य कस ध्यान रखना होगा, इसके लिए बकरियों टीकाकरण आवश्यक है। बकरियाँ अन्य जानवरों की तुलना में कम बीमार पड़ती हैं। बकरियों का इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा होता है। इस कारण बकरियों की मृत्यु दर भी कम होती है।

बकरियों के खानपान में भी कम खर्चा होता है। अगर आपके घर के आसपास कहीं पर कोई खुला चरागाह है तो आप अपनी बकरियों को वहाँ पर चराने के लिए ले जा सकते हैं। अगर आपने मीट के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी। बकरी के मांस की बाज़ार में बहुत मांग है। बकरी का मीट चिकन की तुलना में बहुत महंगा होता है।

अगर आपने दूध के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो भी आपको बहुत फायदा होगा। हमारे देश में उत्पादित किये जाने वाले दूध का 3 प्रतिशत दूध बकरियों से प्राप्त होता है।

बकरी पालन व्यवसाय का भविष्य -

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। ये एक सदाबहार बेस्ट बिजनेस आइडिया है जो सदियों से चला आ रहा हैह और आने वाले समय में भी यह निरन्तर ही ऐसे चलते रहेगा। 

खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में यह एक मुख्य व्यवसाय में से एक है और इसकी व्यवसाय में पैसा इन्वेस्ट करने में नुकसान होने कि गुंजाइश भी बहुत कम होती है।

A piece of bread with sprinKled flour and white cloth on it.

दोस्तों, आप सभी ने अपने घर के आसपास या मार्केट में बेकरी तो देखी होगी। कई बार बेकरी से पेस्ट्री और केक भी लाए होंगे। आपने देखा होगा कि बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है। क्या कभी आपके दिमाग में बेकरी का बिजनेस करने का ख्याल नहीं आया? 

अगर अभी तक यह ख्याल नहीं आया तो अब आने दीजिए। आज के समय में हर खुशी के मौके पर केक काटने का चलन है। बेकरी का व्यवसाय आज के समय को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इस व्यवसाय से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें आगे बताई गयीं हैं।

बेकरी के प्रकार -

दोस्तों बेकरी के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं। इन प्रकारों को ध्यान में रखकर आप अपनी बेकरी शॉप के लिए एक सही जगह का चुनाव कर सकते हैं। बेकरी के मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार होते हैं - 

होम बेकरी - होम बेकरी आप चाहे तो अपने घर से शुरू कर सकते हैं या कोई सस्ती सी दुकान किराए पर लेकर आप होम बेकरी खोल सकते हैं। होम बेकरी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें इस व्यवसाय की ज्यादा जानकारी नहीं है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कम पैसा है।

बेकरी कैफे - जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक कैफे की तरह होती है। यहाँ ग्राहकों के बैठने की सुविधा होती है। इस बेकरी के मेन्यू में केक और पेस्ट्री के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी दिए गए होते हैं। इस बेकरी को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। अगर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

डिलीवरी किचन - इस बेकरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के घर पर अपने उत्पादन की डिलीवरी करना होता है। डिलीवरी किचन आप जहाँ चाहें, वहाँ खोल सकते हैं।

किस जगह पर खोलें -

बेकरी शॉप खोलने के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है। अगर आपकी शॉप की लोकेशन सही जगह पर नहीं होगी तो आपकी शॉप पर अच्छी बिक्री भी नहीं होगी। आप अपनी बेकरी ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर लोगों की काफी भीड़भाड़ रहती हो। आप अपने एरिया के लोकल मार्केट में कोई दुकान किराए ओर लेकर अपनी बेकरी शॉप खोल सकते हैं। 

आवश्यक लाइसेंस -

बेकरी की दुकान खोलने के लिए कुछ पेपर वर्क भी करना होता है साथ ही कुछ लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है। कुछ प्रमुख लाइसेंस निम्न हैं - 

  • फ़ूड लाइसेंस
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • दमकल केंद्र से एनओसी
  • हेल्थ लाइसेंस

ये मशीनें खरीदना है ज़रूरी -

बेकरी खोलने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। इन मशीनों की सहायता से आप अपनी बेकरी में उत्पाद बनाएंगे। बेकरी में प्रयोग की जाने वाली मशीनें थोड़ा महँगी होती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप नई मशीनें न लेकर पुरानी मशीनें भी खरीद सकते हैं। बेकरी की शॉप के लिए फ्रिज, डीप कूलिंग फ्रिज, ओवन, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा, सिलेंडर आदि की आवश्यकता पड़ती है।

बेकरी की शॉप खोलने के लिए अच्छे-खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आपकी दुकान उतनी ही अच्छी होगी। दुकान का किराया, मशीनें, कच्चा माल, लाइसेंस आदि को मिलाकर दो से तीन लाख रुपए तक का खर्चा आता है। इस व्यवसाय में कमाई भी अच्छी होती है।

बेकरी के बिजनेस का भविष्य -

बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है और आने वाले समय में इनकी डिमांड और भी ज्यादा होने वाली है। इस लिहाज से हम यह कह सकते है कि यह क्षेत्र और भी विस्तृत होने वाला है।

और अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है और इस बेस्ट बिजनेस आइडियाज का फ्यूचर भी एकदम बेस्ट है। इसे बस अपने प्रोडक्ट कि क्वालिटी और बेकरी की जगह का खास ध्यान रखें।

4. वेडिंग प्लानर -

A bride and a groom sitting in a mandap.

शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह क्षण बहुत ही खुशनुमा हो। कोई कमी न रहे। हमने अक्सर देखा होगा कि जिस घर में शादी होती है उस घर के लोग मेहमानों की आवभगत में, खाने के मेन्यू, सजावट आदि चीजों में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह शादी का आनंद ही नहीं उठा पाते। आजकल वेडिंग प्लानर शादी के घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर घरवालों को शादी का मज़ा लेने के लिए स्वतंत्र कर देता है।

वेडिंग प्लानर किसे कहते हैं ?

वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है, कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।

वेडिंग प्लानर बनने के लिए ज़रूरी योग्यता -

वेडिंग प्लानर बनने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है। 

इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर के साथ काम जर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके व्यवसाय में आपके काम आएगा।

बिजनेस कैसे शुरू करें -

वेडिंग प्लानर का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी काम करने होंगे - 

  • जगह का चुनाव - कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ आप अपना ऑफिस खोल सकें। आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।
  • टीम - यह व्यवसाय अकेले व्यक्ति का काम नहीं है। इस व्यवसाय में एकला चलो का नियम लागू नहीं होता। इस व्यवसाय की सफलता टीम वर्क पर निर्भर करती है। आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होगी। आपकी टीम जितनी अच्छी होगी, आपका काम भी उतना ही बेहतरीन होगा।
  • ज़रूरी पेपर वर्क - वेडिंग प्लानर का काम शुरू करने के लिए कुछ लीगल पेपर वर्क भी करना होता है। जैसे - जीएसटी रेजिस्ट्रेशन, दुकान का नाम रजिस्टर कराना, ट्रेड लाइसेंस आदि।

इस व्यवसाय को शुरू करने में अच्छी खासी लागत लगती है। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो यह व्यवसाय न्यूनतम छह से सात लाख में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।

वेडिंग प्लानर का भविष्य -

आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कि बहुत कमी है और जिस हिसाब से काम्पटिशन बढ़ रहा है लोगों कि व्यस्तता भी बढ़ रही है। मगर शादी इंसान के जिंदगी के सबसे अहम दिनों में से एक होता है और हर कोई उसे बेहद खास बनाना चाहता है। ऐसे में एक वेडिंग प्लानर ही होता है जो आपकी शादी से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पुरा करने में आपकी मदद करता है। 

अब चाहे वो खाने का मेन्यू हो शादी का डेकोरेशन हो या फिर अन्य कोई काम जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वेडिंग प्लानर सबसे बेस्ट बिजनेस आइडियाज में से एक है।

Fynd platform banner for free demo

5. पतंजलि फ्रेंचाइजी -

Patanjali logo is placed.

क्या आपको पता है कि अगर आपके पास किसी ब्रांड की डीलरशिप है तो आप उस ब्रांड के सामान को होलसेल कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। 

पतंजलि के उत्पाद लोगों के द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे हैं। कुछ ही सालों में पतंजलि भारत का जाना-माना ब्रांड बन गया है। अगर आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको यह डर नहीं होगा कि आपका बिजनेस चलेगा या नहीं। आइये जानते हैं कि पतंजलि की डीलरशिप कैसे ली जाती है -

पतंजलि की डीलरशिप कैसे लें?

अगर आप पतंजलि की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको पतंजलि के डीलरशिप ओनर से सम्पर्क करना होगा। जब आपको डीलरशिप मिल जाये उसके बाद आप हर महीने पतंजलि के उत्पादों का टेंडर खरीद सकते हैं। 

उन उत्पादों को होलसेल कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो उन उत्पादों का रिटेल बिजनेस भी कर सकते हैं। दोनों ही माध्यमों से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी कैसे लें - 

क्या आपको पता है कि आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन भी ले सकते हैं ? जी हाँ, यह मुमकिन है। पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी [email protected] पर फॉर्म भर के मेल करना होगा। 

जिसके बाद पतंजलि का हेड ऑफिस आपके फॉर्म को देखेगा, अगर उन्हें सारी जानकारी ठीक लगेगी, तो आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी।

जगह कितनी चाहिए - 

पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फ़ीट जगह होनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, जहाँ पर आपकी दुकान हो उस एरिया की आबादी कम से कम एक लाख होनी चाहिए। अगर आप ये दोनों शर्तें पूरी करते हैं तो आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

पतंजलि की फ्रेंचाइजी की लागत महँगी है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तभी आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग पाँच से सात लाख रुपये का खर्चा आता है।

जैसा कि आपको पता है कि पतजंलि एक जाना माना ब्रांड है। लोगों को इसके उत्पादों पर भरोसा है। ऐसे में अगर आपकी दुकान सही जगह पर होगी तो आपकी दुकान में अच्छी बिक्री होगी। जब बिक्री अच्छी होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी।

पतंजलि फ्रेंचाइजी का भविष्य -

अब देश से लेकर विदेशों तक में हर जगह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स कि जबरदस्त डिमांड बढ़ गई है। हर कोई हर्बल प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग कर रहा है और जब भी बात हर्बल प्रोडक्ट की होती है तो हर किसी के जेहन में सबसे पहला नाम पतंजलि का ही आता है। 

मार्केट में पतंजलि के प्रोडक्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह जितनी जल्दी स्टॉक में आता है उतनी ही जल्दी आउट ऑफ स्टॉक भी हो जाता है। अब आप इस बात से तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अगर आप पतंजलि का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 

क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी डिमांड मार्केट में कभी भी कम नहीं होने वाली है और इसमें पैसा इन्वेस्ट करना आपको एक अच्छा रिटर्निंग देगा।

6. सोलर पैनल का बिजनेस -

Solar panel placed in the farm.

जब बात बेस्ट बिजनेस आइडियाज कि हो तो सोलर पैनल का जिक्र होना तो लाजमी है। सोलर पैनल बिजनेस आज के दौर में बढ़ती ऊर्जा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। 

प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सोलर ऊर्जा कहते हैं। देश में बिजली संकट बढ़ रहा है। बिजली की जितनी मांग है, बिजली का उत्पादन उतना नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सोलर ऊर्जा का प्रयोग इन समस्याओं से निजात दिला सकता है।

सोलर पैनल किसे कहते हैं - 

सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण होता है, जिस पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने घरों, कार्यालयों आदि सभी जगहों पर कर सकते हैं।

सोलर पैनल के बिजनेस के प्रकार -

अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन्स हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुनकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

  • सोलर पैनल कम्पनियों की फ्रेंचाइजी लेकर - आप चाहे तो सरकारी या प्राइवेट किसी भी कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।सरकारी फ्रेंचाइजी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में थोड़ी सस्ती पड़ती है।  फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन करना होता है। रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक तय फीस भी चुकानी होती है। यह फीस महँगी होती है।
  • सोलर प्लांट  - अगर आपके पास खाली जगह है तो आप वहाँ पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। सोलर प्लांट से जो बिजली उत्पादित होगी, आप उस बिजली की सप्लाई कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर लागत की बात करें तो सोलर पैनल कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में आठ से दस लाख रुपए का खर्चा आता है। वहीं सरकारी फ्रेंचाइजी लेने में कम खर्च आता है। अगर आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो सत्तर से अस्सी हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से लागत आती है।

सोलर पैनल उत्पाद - 

सोलर एनर्जी से चलने वाले बहुत से प्रोडक्ट मार्किट में हैं। सोलर बल्ब, सोलर पंप, सोलर वाटर हीटर, सोलर मोबाइल चार्जर आदि। इन उत्पादों को बेच कर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। 

सोलर पैनल बिजनेस के फायदे -

आपको पता है कि सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है। आने वाले समय में सोलर एनर्जी पर निर्भरता बढ़ेगी। जिस हिसाब से बिजली की किल्लत हो रही है, बिजली के दाम बढ़ रहे हैं, लोग सोलर एनर्जी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा। इसलिए यह बिजनेस कर के आप अपना एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

सोलर पैनल बिजनेस का भविष्य -

जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया है इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा और जिस हिसाब से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है प्रत्येक परिवार को उस हिसाब से बिजली मुहैया करवा पाना सरकार के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। 

ऐसी स्थिति में सोलर पैनल ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय करने के इच्छुक हैं तो सोलर पैनल इसका सबसे बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आने वाले समय में इसकी मांग और तेजी से बढ़ने वाली है और अगर आप इसका व्यवसाय करते हैं तो सरकार द्वारा आपको पुरी सहायता भी प्रदान की जाती है।

7. यूट्यूब चैनल -

Youtube is displayed in the screen of a phone.

आज कल लोग यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं। कुछ यूटूबर्स तो इतने फेमस हो गए हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में बुलाया जाता है। भारत में आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल जैसे यूटूबर्स के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं। यूट्यूब लोगों को उनका हुनर दिखाने का माध्यम देता है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं - 

अगर आप यूट्यूब चैनल शुरू कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। a.यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अपने फोन या कंप्यूटर पर यूट्यूब ऐप को खोले।

  • अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करें।
  • अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको चैनल बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें। बस आपका चैनल बन गया।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें - 

चैनल बनाने के बाद आप अपने फोन पर वह वीडियो रिकॉर्ड करें जो आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। वीडियो बना लेने के बाद यूट्यूब को खोलें। यूट्यूब की होम स्क्रीन पर क्रिएट वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद अपलोड वीडियो पर क्लिक कर के अपना वीडियो अपलोड करें।

यूट्यूब वीडियो से पैसे कैसे कमाएं - 

आपका वीडियो जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपकी कमाई भी उसी हिसाब से होगी। आपका वीडियो ज्यादा लोग देखें , इसके लिए आप अपने वीडियो ऐसे मुद्दों पर बनाएं जो लोगों को ज्यादा पसंद हों। जब आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और उसे पसंद करेंगे तो आपकी अच्छी कमाई होगी। अगर आपके दर्शकों की संख्या ज्यादा होगी तो आप अपने वीडियो में एडवरटाइजमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं - 

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए अपने वीडियो को इस तरीके से बनाये कि लोग उसे देखते हुए बोर न हों। अगर लोग वीडियो को देखते हुए बोर होंगे तो फिर वह आपके वीडियो नहीं देखेंगे। वीडिओज़ कुछ दिनों के भीतर डालते रहें। 

अगर आप महीनों वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने की जगह कम होने लगेंगे। सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भी सक्रिय रहें और वहाँ अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी भी साझा करें। 

किन विषयों पर बनाएं - 

अगर आप पढ़ाई से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपकी टारगेट ऑडिएंस कौन है? अगर आपकी टारगेट ऑडिएंस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली है, तो वीडियो उन विषयों पर बनाएं जिनकी परीक्षा होने वाली हो। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे।

यूट्यूब चैनल का भविष्य -

आज के समय में ऐसा कोई भी विषय नहीं है जो युट्युब पर उपलब्ध ना हो अब चाहे वो खाना बनाना सीखना हो या फिर कंप्यूटर बनाना सीखना। 

आपको युट्युब पर हर एक चीज के बारे में स्टेप बाई स्टेप विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और यही वजह है कि दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है और आने वाले समय में इस क्षेत्र मे और भी अवसर देखने को मिलेंगे। ये बिना किसी इंवेस्टमेंट के अच्छी रिटर्न देने वाला बिज़नेस है।

8. एफिलिएट मार्केटिंग -

A phone and coffee mug is placed on the table.

आज के समय में पैसे कमाने के इतने तरीके हैं कि अगर कोई मेहनत करने की क्षमता रखता है तो वह आराम से महीने के अच्छे पैसे कमा सकता है। अगर आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? आइये जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में - 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कम्पनी के उत्पाद को आप ऑनलाइन बेचते हैं। इस काम के लिए कम्पनी आपको अच्छा कमीशन भी देती है। एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि के माध्यम से की जाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़ें?

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप किसी कम्पनी के एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। आज कल बहुत सारी कम्पनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती हैं।आप चाहे तो इनसे जुड़कर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता। हम कह सकते हैं कि इस काम में इन्वेस्टमेंट जीरो है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आपका डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर मौजूद होना ज़रूरी है। 

सिर्फ इतना ही नहीं आपके डिजिटल प्लेटफॉर्मस यानी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग साइट आदि पर अच्छी संख्या में फ़ॉलोअर्स होने चाहिए। आपके जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट बेच पाएंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग आदि जगहों पर अच्छे फ़ॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर अचे पैसे कमा सकती हैं। ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप को ज्यादा से ज्यादा प्रोड्क्टस बेचने होंगे। 

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। कम्पनी आपको उसी हिसाब से कमीशन देगी। अगर आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा प्रोडक्ट बेचने की मेहनत भी करनी होगी।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है ?

आज के समय के हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा उभरता हाउस बिजनेस ऑप्शन है। इसमें आपको किसी की मर्जी के हिसाब से काम नहीं करना पड़ता। इसमें कमाई भी अच्छी होती है। इस बिजनेस में अपने पास से कोई पैसा भी नहीं लगाना पड़ता। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है।

एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य -

दोस्तों आज का समय पूरी तरह से डिजिटल मीडिया पर निर्भर करता है और यही एक सबसे मुख्य कारण है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक होता जा रहा है।  एफिलिएट मार्केटिंग में अब बिना कोई लागत लगाए बस कंप्यूटर इंटरनेट की माध्यम से अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और आने वाले समय में यह इंडस्ट्री और भी तेजी से ग्रो करने वाली है।

9. ग्रोसरी शॉप -

A women walking with shopping trolley.

दोस्तों! अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप ग्रोसरी शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बेस्ट बिजनेस ऑप्शन है। आपने अपने आसपास बहुत सी ग्रोसरी शॉप देखी होंगी। 

आप भी ग्रोसरी शॉप खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ये तो आप भी जानते होंगे कि रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में ग्रोसरी शॉप की अहम भूमिका होती है। इस कारण ग्रोसरी शॉप का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

ग्रोसरी शॉप कहाँ खोलें - 

अगर आप ग्रोसरी शॉप खोलना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान के लिए एक सही जगह का चुनाव करें। आपकी दुकान किस जगह पर है यह बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि आप अपनी ग्रोसरी शॉप जहाँ पर खोलें वहाँ कोई दूसरा ग्रोसरी स्टोर न हो। आप दुकान ऐसी जगह पर लें जहाँ मार्किट हो, लोग आते जाते हों, आसपड़ोस लोग रहते हों। 

अगर दुकान के साइज की बात करें तो दुकान बहुत छोटी नहीं होनी चाहिए। दुकान का साइज इतना होना चाहिए कि सारा सामान आराम से आ जाये, और ग्राहकों को सामान दिखाई भी पड़े।

क्या-क्या सामान ग्रोसरी शॉप में रख सकते हैं। - 

आप अपनी ग्रोसरी शॉप में पैकेट बन्द और खुला दोनों तरह का सामान रख सकते हैं। मुख्य रूप से आपकी दुकान में आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, नमकीन, बिस्किट आदि सामान होना चाहिए। इसके अलावा आप कोल्ड ड्रिंक आदि भी रख सकते हैं। आप अपनी दुकान में कॉस्मेटिक का भी कुछ सामान रखें। इसके अलावा आप दूध, ब्रेड, फ़िनायल, साबुन आदि भी अपनी दुकान में रखें।

ग्रोसरी स्टोर खोलने में जो लागत आती है वह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं। अगर आप एक सामान्य ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं तो लागत दो लाख रुपये से तीन लाख रुपए तक आएगी। 

अगर आप ज्यादा रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप बड़ा ग्रोसरी स्टोर भी खोल सकते हैं अगर आप बहुत ज्यादा रुपये नहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप छोटा ग्रोसरी स्टोर खोल लें। बाद में जब अच्छी कमाई होने लगे तब आप अपने ग्रोसरी स्टोर को भी धीरे - धीरे बड़ा करते जाइये।

ग्राहकों की संख्या कैसे बढ़ाएं -

हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी दुकान ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। इसके लिए वह प्रयास भी करता है। आप अपनी दुकान पर वे सामान रखें जो लोग ज्यादा खरीदते हों, ऐसा करने पर आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। 

इसके अलावा आपका स्वभाव भी एक बड़ी भूमिका अदा करता है। अगर आप ग्राहकों से प्यार से बात करेंगे तो वह दोबारा आपकी दुकान पर आएंगे। अगर आप उनके साथ कठोरता से पेश आएंगे तो आपके ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी।

ग्रोसरी शॉप में कमाई अच्छी होती है। इस बिजनेस में रिस्क भी कम होता है। अगर आपकी दुकान में ज्यादा ग्राहक आएंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। 

ग्रोसरी शॉप का भविष्य -

कुछ बिजनेस सदाबहार बिज़नेस में से एक होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो उनकी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

ग्रोसरी शॉप उन्ही सदा बार बिज़नस मे से एक है क्योंकि खाने पीने कि चीजों कि मार्केट में सदैव डिमांड बनी रहती है और इस व्यवसाय में घाटे की गुंजाइश भी बहुत कम होती है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा से चलते आया है और भविष्य में भी ऐसे ही चलते रहेगा भले इसका स्वरुप बदल जाए।

10. इंटीरियर डिजाइनिंग -

A room with sofa, curtains and painting on wall is placed.

कहा जाता है कि हर घर बोलता है। ये सच भी है। घर की हालत देख कर आप उसमें रहने वाले लोगों के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। आजकल घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम खूब होता है। सभी को अपना घर सुंदर चाहिए। इसके लिए लोग बहुत पैसे भी खत्म करते हैं। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा व्यवसाय है। 

इंटीरियर डिजाइनिंग क्या होती है?

इंटीरियर डिजाइनिंग के द्वारा घरों, दुकानों, ऑफिस आदि को सजाया जाता है। यूँ कह सकते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग दीवारों में जान फूँक देती है। अगर आप लोगों की प्रॉपर्टी को बिल्कुल वैसा रूप दे सकते हैं जैसा उन्होंने अपने ख्वाबों में सोचा था, तो यह बिजनेस आपके लिए ही है।

इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह काम आना चाहिए। अगर आपने  इंटीरियर डिजाइनिंग में कोई कोर्स किया हुआ है तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर आपने कोर्स नहीं किया है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि बिना कोर्स किये आप इंटीरियर डिजाइनिंग की बारीकियों को नहीं जान पाएंगे। 

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए इस फील्ड में कोर्स होने के साथ ही आपका क्रिएटिव होना भी ज़रूरी है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपना एक ऑफिस खोलना होगा। आप चाहे तो अपना ऑफिस घर पर भी खोल सकते हैं। 

यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना ऑफिस कहाँ खोलना चाहते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। साथ ही आपको एक ऐसी जगह भी चाहिए होगी जहाँ आप अपने काम से सम्बंधित सामान को रख सकें। यह जगह कहीं भी हो सकती है। इसके अलावा आपको कुछ स्टॉफ भी चाहिए होगा जो इस काम में आपकी मदद करे।

इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए ज़रूरी सामान -

इंटीरियर डिजाइनिंग के काम के लिए ज़रूरी सामान भी आपको खरीदना होगा जैसे लेजर प्रिंटर, फैक्स मशीन आदि। इसके  अलावा आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर भी होना चाहिए। आपके पास एक सैम्पल बुक भी होनी चाहिए जो आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सकें।

इस काम को शुरू करने के लिए कम से कम दस से बीस लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही आपका जो स्टाफ होगा उसे भी आपको सैलरी देनी होगी। आपको अपने काम का प्रचार भी कराना होगा। प्रचार में भी कुछ खर्चा आएगा। समग्र रूप से कहें तो बिजनेस को सेट अप करने में अच्छा-खासा खर्चा आता है।

अगर आपका बिजनेस चल गया। तो आप एक-एक प्रोजेक्ट से लाखों रुपए कमाएंगे। धीरे- धीरे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। अगर आपका काम अच्छा होगा तो आपके कस्टमर्स अपने आप बढ़ेंगे।

इंटीरियर डिजाइनिंग का भविष्य -

दोस्तों आज के लोगों के कमाई का एक हिस्सा घर के इंटीरियर और डेकोरेशन में जाता है और उसका मुख्य कारण है लोगों का बदलता रहन सहन अब हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर दिखें। जिसके लिए लोग इंटीरियर डिजाइनर को मुंह मांगी कीमत देने को भी तैयार रहते हैं। 

चुकी आज के समय में लोगों के पास पैसे तो हैं मगर वक़्त नहीं है ऐसे स्थिति में वह अपने घर को सजाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर का सहारा लेते हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी संभावनाएं देखने को मिलेंगी। इस लिहाज से हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र का भविष्य भी बहुत ही उज्जवल है।

कोविड जैसी महामारी ने लोगों का जिंदगी के प्रति नजरिया ही बदल दिया है। अब अधिकांश लोग जिंदगी को जीने के साथ ही अपने आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं और यही वजह है कि वर्तमान समय में लोगों का रुझान बिजनेस की ओर कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। 

इसलिए अब लोगों मे अपनी जमा पूंजी बिजनेस में इन्वेस्ट करने कि इच्छा भी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप जनरल मर्चेंट , पान कि दुकान , टेलरिंग , कैटरिंग , कैंटीन टिफिन सर्विस और फूड ट्रक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ता है मगर मेहनत और प्लानिंग अच्छे से करने की आवश्यकता होती है तभी आप इस बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं।

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

चूंकि गांव में शहर की तुलना में कम दाम पर अच्छी जगह मिल जाती है। इस लिहाज से पोलेट्री फॉर्म , कोल्ड स्टोरेज , दुग्ध व्यवसाय , फर्टिलाइजर और सीड स्टोर , ऑर्गेनिक फार्मिंग और लाइवस्टोक फार्मिंग और इन सबके अलावा पशुपालन का व्यवसाय भी गांवों में किया जा सकता है।

बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें?

दोस्तों वैसे तो बिजनेस कोई भी हो सबने कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट तो करनी ही पड़ती है मगर आज के समय में कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिन को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जैसे कि - ड्रांप शिपिंग , रियल एस्टेट ब्रोकर , बेबी सिटिंग , ट्रांसलेटर , ग्राफिक डिजाइनिंग , ऐंड कंसलटेंट , वेबसाइट डिजाइनिंग और सब्जेक्ट ट्यूटर , म्यूजिक , योगा , डांस , एंड ड्राइंग टीचर आदि। इन सब कामों को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

सबसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडिया कौन सा है?

ऊपर दिए गए सभी आइडिया बेस्ट बिजनेस आइडियाज के अंतर्गत ही आते हैं। आप इनमें से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं मगर हां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बहुत सोच समझ कर और मार्केट के बारे में जानकारी रखकर ही किसी बड़े बिजनेस मे अपना पैसा निवेश करें।

Sell with Fynd

Subscribe to our newsletter

https://platform.fynd.com/blog/best-business-ideas-in-hindi

Try Fynd Platform for free, no credit card required.

Stay up-to-date with the latest e-commerce trends, tips, and strategies to grow your online business. You’ll be the first to know about our exclusive content, offers and discounts.

Product & Services

Partners community, get started now.

Banner

I’m Ready to Grow my Business. Schedule My live demo.

Get insights to doubles your festive season sales

FINANCIAL SANGAM

[10] Best Business Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2023

Financial Sangam

हेलो दोस्तों  स्वागत है आपका एक नए लेख में जहाँ पर हम Best Business Ideas Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2023 बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में जानने वाले हैं.

ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर Business Ideas in Hindi with low investment। Business Ideas in Hindi 2023। Best Business Ideas in Hindi। New Business Ideas in Hindi। Top Business Ideas in Hindi या फिर कौन सा बिज़नेस करें? को सर्च कर रहें है तो ज़ाहिर सी बात है की आप कोई न कोई बिज़नेस जरूर शुरू करना चाहते हैं, और आपका बिज़नेस में बहुत ज्यादा इन्ट्रेस्ट भी है, ऐसे में अगर इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ पॉवरफुल बिज़नेस आईडियाज से आपकी थोड़ी सी भी मदद कर पाते है तो यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा ख़ुशी की बात होगी.

तो दोस्तों जैसा हम सब जानते है की जॉब और बिज़नेस में सबसे ज्यादा पैसा बिज़नेस में होता है, चाहे हम जॉब ही क्यों ना कर रहे हो पर हमारे दिमाग में कहीं न कहीं बिज़नेस करनें की धारणा चलती रहती है, क्योंकि हम यह अच्छे से जानते हैं की एक बिज़नेसमैन हमेशा ही एक जॉब वाले बन्दे से ज्यादा पैसे कमाता है, और एक अच्छी लाइफ़ जीता है.

लेकिन ज्यादातर लोग एक अच्छा बिज़नेस आईडिया और बड़ा इन्वेस्टमेंट न होने की वजह से बिज़नेस करने की इच्छा को अपने मन में ही दबाये रखतें हैं, पर हमें यह पता होना चाहिए की बहुत सारे ऐसे भी बिज़नेसस है जो कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू किये जा सकते है, और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते है.

ऐसे में काफ़ी रिसर्च और मेहनत के बाद हम आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज लेकर आये है जिसके ज़रिये आप बिज़नेस तो स्टार्ट कर सकते हैं साथ में कंपनी भी बना सकते है, इंटरनेट पर काफ़ी खोजनें के बाद हम कुछ ही फ्यूचरिस्टिक बिज़नेस आइडियाज को छांटकर आपके बीच लेकर आये है.

अगर इन बिज़नेस आइडियाज को आप गंभीरता से लेते हैं और पूरी स्ट्रेटजी और प्लानिंग के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो आज से कुछ साल बाद यह कम्पनी के रूप में भी तब्दील हो सकती है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी होगी बराबर प्लानिंग की,

लेकिन जैसा की हम सभी जानते हैं की शुरुआत में थोड़ा कम मुनाफ़ा होता है इसलिए ज्यादातर लोग शुरुआत में ही हार मान जाते है, लेकिन ध्यान रहे बिज़नेस अगर को बहुत ज्यादा दूर तक ले जाना है तो मेहनत ज्यादा करना ही पड़ता है.

क्योंकि बिज़नेस में अगर पैसा बहुत ज्यादा है तो मेहनत भी बहुत ही ज्यादा है, लेकिन अगर कंसिस्टेंसी और प्लानिंग के साथ किसी भी काम को किया जाए तो पहाड़ को भी छेनी हथौड़ी से तोड़ा जा सकता है, जिसका उदाहरण माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी है, जिसनें जिद्द किया और 56 किलोमीटर का पहाड़ छेनी हथौड़ी से 22 साल में तोड़ दिया.

ऐसे में अब रही बात कॉम्पीटिशन की तो आप चाहे किसी जॉब के लिए तैयारी करें या फिर बिज़नेस करें आपको कॉम्पीटिशन का सामना तो करना ही पड़ेगा, लेकिन मैंने आपसे पहले ही कहा की अगर आप प्रॉपर प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ मेहनत करते हैं तो आप सबसे आगे निकल सकते है.

[10] पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बन सकती है। Business Ideas Hindi 2022

इन बिज़नेस आइडियाज में कुछ ऐसे भी बिज़नेस है जो बहुत ही जबदस्त है, इसको कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है, और सबसे बड़ी बात तो यह है की अगर इसे आप ध्यान से पढतें हैं तो आपको सीख के साथ यह आईडिया भी मिलेगा की किस बिज़नेस में कितना स्कोप है.

तो चलिए जानतें है वो [10] पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बन सकती है। Business Ideas Hindi 2023

1 0 Powerful Business Ideas in Hindi

Table of Contents

अक्सर पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज में Low Investment Business Ideas in Hindi यानी Low Cost Business Ideas Hindi के बारें में लोग ज्यादा जानना चाहतें है ऐसे में आइये पूरी डिटेल्स के साथ जानते हैं.

1. शेयर बाजार में बिज़नेस

शेयर बाजार में बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए विश्वास, साहस, और ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है. भारतीय शेयर बाजार व्यापार दुनिया के सबसे बड़े और अधिक लाभदायक बाजारों में से एक है. यहां कई भारतीय अपने पैसे को निवेश करते हैं और कई लोगों के लिए यहां एक अच्छा कारोबार का स्रोत भी है. निवेश के अलावा शेयर मार्केट, बिजनेस का भी अवसर प्रदान करता है. शेयर बाजार व्यापार में दो तरह के व्यवसायिक विकल्प हैं – सब-ब्रोकर व्यवसाय और म्यूचुअल फंड एजेंट व्यवसाय.

सब-ब्रोकर बिजनेस:

सब-ब्रोकर व्यापार शेयर बाजार में वित्तीय सलाहकारों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस व्यापार में उन्हें अधिक ज्ञान और विशेषता के साथ नए ग्राहकों को जुटाने और उन्हें विभिन्न निवेश उत्पादों के बारे में सलाह देने का काम होता है. व्यक्ति अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार या तो एक सब-ब्रोकर बन सकता है या फिर अपनी सब-ब्रोकर फ्रैंचाइजी खोल सकता है। सब-ब्रोकरशिप (sub brokership) बिज़नेस को शुरू करनें के लिए व्यक्ति को दो विकल्प होते हैं. पहले, व्यक्ति एक सब-ब्रोकर बनकर काम कर सकता है जिसमें उसे 20,000 से लेकर 60,000 रुपये की लागत होती है. यहां लागत की राशि ब्रोकर से ब्रोकर तक निर्भर करती है. दूसरे विकल्प में, व्यक्ति एक फ्रैंचाइजी के तहत काम कर सकता है जिसमें लागत राशि न के बराबर होती है. लोगों में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की संख्या काफी अधिक है और इसी कारण इस बिज़नेस में बहुत फायदा हो सकता है. सब-ब्रोकर व्यवसाय से आप अपनी क्षमता और रुचि के आधार पर अधिक से अधिक आय कमा सकते हैं. आपका कमीशन ब्रोकरेज पर या क्लाइंट्स बेस पर या फिर दोनों से आ सकता है, फ्रैंचाइज़ी के मुकाबले सब-ब्रोकरशिप की इनकम अधिक होती है.

म्यूचुअल फंड एजेंट बिज़नेस:

म्यूचुअल फंड एजेंट बिज़नेस (mutual fund agent) उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं और एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश में हैं. इस व्यापार में व्यक्ति ग्राहकों को उचित म्यूचुअल फंड चुनने में मदद करता है जिससे उन्हें बेहतर निवेश की संभावना होती है. इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए व्यक्ति को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करना होगा और काफी कम लागत में यहां बिज़नेस आप शुरू कर सकते हो. म्यूचुअल फंड बाजार में लोगों की निवेश की संख्या हाल ही में काफी अधिक हो गई है और इसी कारण यह व्यापार भविष्य में अच्छा इनकम कमा सकता है.

2. जूट का बैग बनाने और बेचने का बिज़नेस-

जूट का बैग बनानें का बिज़नेस हर साल लगभग 18% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण प्लास्टिक का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होना और इससे नुकसान, जिसकी वजह से ज्यादातर देशों की सरकरों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है.

क्योंकि इस बात को हम लोग भलीभांति जानते है की आज प्लास्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से हमारी पृथ्वी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, पृथ्वी पर प्रदूषण का एक कारण प्लास्टिक भी है जिसके कारण हर साल ग्लोबल वारमिंग तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्लास्टिक बैग का सबसे बढियां ऑप्शन है, जूट का बैग.

अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो अच्छे मुनाफ़े के साथ-साथ एनवायरनमेंट को अच्छा बनाने में भी हेल्प कर सकते है, आज बड़ी-बड़ी कंपनियां जूट के बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर रही है, जूट बैग के बिज़नेस का मार्केट 2021 तक $2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास था, जो की अब 18% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है.

इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए आपको ₹40,000 से ₹50,000 रूपए तक की ज़रूरत होती है, जूट बैग में आप कैरी बैग, शौपिंग बैग, लगेज बैग, बोतल बैग, वाइन बोतल बैग जैसे और भी कई शानदार बैग बनाकर उन्हें मार्केट में बेच सकते है, असल में सबसे ज्यादा जूट का बैग बनाने का बिज़नेस अपने देश भारत में ही होता है.

इस बिज़नेस को शुरू करके आप ₹35,000-50,000 रूपए हर महीनें आसानी से कमा सकते है, और अगर आप थोड़ी और प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो फ्यूचर में बैग मैन्युफैक्चरिंग की कंपनी भी बना सकते है.

बस ज़रूरत है प्लानिंग, कंसिस्टेंसी और 3-4 साल की कड़ी मेहनत करने की, जिससे आप भविष्य में जूट के बैग से ही अमीर बन सकते हैं, इसका भविष्य भी बहुत बेहतरीन होनें वाला है क्योंकि प्लास्टिक का यूज एक प्रॉब्लम है और जूट का बैग उसका सलूशन.

जूट का बैग बनाकर आप Amazon, Flipkard जैसी बड़ी ऑनलाइन शौपिंग साइटों पर भी बेच सकते हैं, और यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के साथ और भी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मार्केटिंग भी कर सकते है, या फिर इंटरनेट पर वेबसाइट बना कर खुद सेल कर सकते हैं, और लोगों तक अपनें प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते है.

इसी के साथ आइये अब तीसरे बिज़नेस आईडिया की बात करते हैं.

3. बेकरी का बिज़नेस-

पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज में तीसरा बिज़नेस है बेकरी का बिज़नेस, बेकरी का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं हो सकता, क्योंकि बेकरी में सुबह ब्रेकफास्ट से लेकर रात के डिनर तक के खानें वाले प्रोडक्ट्स आते है, इस बिज़नेस के माध्यम से ब्रेड, तोष, क्रीम रोल, केक, बिस्किट के साथ और भी वो तमाम खाने का प्रोडक्ट्स बना सकते हैं, जो एक इंसान के लिए सुबह उठकर खानें से लेकर रात को सोनें तक के सारे आइटम्स शामिल है.

इस बिज़नेस में बनने वाले प्रोडक्ट्स को बच्चे के साथ-साथ बड़े, बुजुर्ग भी बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, फिर चाहे वो ब्रेड हो या फिर बिस्किट या कोई अन्य खाद्य प्रोडक्ट्स, सुबह लगभग हर किसी के दिन की शुरूआत चाय बिस्किट या फिर ब्रेड, तोष से ही होती है.

बेकरी का बिज़नेस आप ₹40,000-₹60,000 की लागत के साथ छोटे से शुरुआत कर सकते हैं, फिर धीरे-धीरे जब आपको इसका नॉलेज और एक्स्पेरिंस हो जाए तो इसकी बिक्री के साथ आप इस बिज़नेस को और भी ज्यादा एक्सपैंड कर सकते है, और इस बिज़नेस को धीरे-धीरे अपनें गाँव, गली, मोहल्ले के साथ पूरे देश में फ़ैल सकते है और अपने बिज़नेस को बड़ी कंपनी का रूप दे सकतें है.

इसमें एक बात का विशेष ध्यान देना होगा की स्वाद और सर्विस के साथ ग्राहक के पसंद को देखना होगा, मार्केट से लोगों के फ़ीडबैक भी लेने होंगे ताकि प्रोडक्ट्स, बिज़नेस और सर्विसेज में हो रही गलतियों को पकड़ा जा सके और उसका समाधान खोजकर बिज़नेस को आगे बढ़ाया जा सके.

शुरुआत में यदि आपके पास कोई भी टीम नहीं है फिर भी आप इस बिज़नेस के माध्यम से ₹30,000-₹50,000 हर महीने कमा सकते है और बाद में टीम हो जानें पर अगर प्रॉपर ढ़ंग से ग्राहक को संतुष्ट करके प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाए और कोई बेहतर मार्केटिंग कंपनी के साथ कोलाब्रेट करके मार्केटिंग की जाए तो इस बिज़नेस को बहुत ही कम समय में बड़ी कंपनी के रूप में देखा जा सकता है.

इसका बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको फ़ूड का लाइसेंस भी लेना होगा जिसके लिए आप गवर्नमेंट की साइट पर जाकर पूरी जानकरी लेकर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके अलावा आप मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सहारा ले सकतें है, और इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचकर अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं, या वेबसाइट बना कर अपनी सर्विसेज को लोगों तक पहुंचा दे सकते है.

अंत में मैं आपको एक ही बात बताना चाहूँगा यदि आप कस्टमर की ज़रूरत को समझ गए तो आप इस बिज़नेस से करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहे किसी भी बिज़नेस में सक्सेसफुल होने के लिए हंड्रेड परसेंट मेहनत, एफर्ट, प्लानिंग की जरुरत होती है, ऐसे में अगर आप बहुत ही ज्यादा आगे जाना चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगाकर साथ में कई कारीगर को रखकर अपने बिज़नेस को कम समय में ज्यादा एक्सपैंड कर सकते है.

बेकरी का पोटेंसिअल आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की बेकरी का मार्केट 2026 तक $12.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो जायेगा.

अंत में आपको बता दें की जब आप शुरुआत छोटे से करेंगे तो बहुत कुछ सीखनें को भी मिलेगा और पैसा भी कम लगेगा, और यदि आप विफ़ल भी हो जाते हैं तो कुछ भी फ़र्क नहीं पड़ेगा, पर वहीँ पर अगर आप बहुत ज्यादा पैसे, टीम या प्रोडक्ट्स के साथ शुरुआत करते हैं तो विफ़ल होने पर आपको मेंटली डिस्टर्ब होना पड़ सकता है.

  • ग़रीब माइंडसेट और अमीर माइंडसेट में अंतर
  • फिजिक्स वाला के सक्सेस का राज

4. चिप्स, कुरकुरे या नमकीन का बिज़नेस-

चिप्स, कुरकुरे या नमकीन का बिज़नेस शुरू करनें के लिए आपको न तो बहुत बड़ी मशीन लगानी है और न ही आपको वर्कर्स रखनें है, अगर आप छोटे से शुरुआत करना चाहतें हैं तो ये सारे खानें के प्रोडक्ट्स को आप हाँथ से और घर में ही परिवार के सपोर्ट के साथ बना सकते हैं, इसमें मेहनत के अलावा बहुत ज्यादा पैसों की भी ज़रूरत नहीं होती.

इस बिज़नेस की शुरूआत मात्र ₹10,000- ₹20,000 में ही कर सकते है, जिनमें से केवल माल ही ख़रीदना होता है बाकि आपका सपोर्ट आपके परिवार वाले कर सकते है फिर अगर आप अपनें से करना चाहते हैं तो अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं या फिर पार्टनरशिप में शुरू कर सकते हैं.

चिप्स, कुरकुरे या नमकीन कैसे बनाएँ जाते है यह आप इंटरनेट से सीख सकते है और बना सकते हैं, और अपने स्वाद और प्रोडक्ट्स के दम पर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है, फिर बाद में पैकिंग के साथ पूरी दुनियां में अपने प्रोडक्ट्स को पहुँगा सकते हैं.

अच्छे ढ़ंग से अगर आप इस बिज़नेस को लगातार पूरी लगन के साथ करते हैं तो शुरू में ही इस बिज़नेस से आप ₹20,000- ₹30,000 हर महीनें कमा सकते है, धीरे-धीरे अपने बिज़नेस के ग्रोथ के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी.

इस बिज़नेस में भी आपको फ़ूड डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेना होगा, इसके साथ ही मार्केटिंग के लिए आप सोशल मिडिया का सहारा लेकर अपनें बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और एक बड़ी कंपनी बना सकते है.

इसके साथ ही अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाकर भी पैसे कमा सकते है, मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सपोर्ट ले सकते है, या वेबसाइट बनाकर लोगों से कनेक्ट होकर अपना प्रोडक्ट्स आसानी से बेच सकते है.

इस बिज़नेस में इतना पोटेंसिअल है की 2017 में चिप्स का मार्केट $2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2022 में $5.5 बिलियन डॉलर हो चुका है और नमकीन का मार्केट 2022-26 तक $2.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच जायेगा, इसलिए सोने पर सुहागा यह है की वक़्त रहते इस बिज़नेस को शुरू किया जाए ताकि मार्केट में अच्छी पकड़ बन सके

लेकिन जैसा की मैंने कहा है की किसी भी बिज़नेस में पूरी लगन, प्लानिंग और स्ट्रैटजी के साथ कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है तो यह हर हाल में करना होगा.

5. अचार बनाने और बेचने का बिज़नेस-

अचार का बिज़नेस, अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, ऐसे में अचार हम भारतीयों के लिए खानें में एक मज़ेदार ट्विस्ट हो जाता है, अचार खाना लगभग हर कोई पसंद करता है, फिर चाहे वो आम का अचार हो या फिर कटहल, गाजर, पपीता, मूली का, हम भारतीय खानें में अचार को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं.

ऐसे में अचार बनाने और बेचने का बिज़नेस भी धड़ल्ले से चलता है, इस बिज़नेस को कैसे करना है यह आप इंटरनेट से आसानी से सीख सकते है, और इसका बिज़नेस घर से ही शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप अपने घर वालों का भी सपोर्ट ले सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत नहीं होती, आपके पास ₹5000 भी है तब भी आप इसकी शुरुआत कर सकते है, फिर धीरे-धीरे बिज़नेस और मुनाफ़ा बढनें पर और पैसे लगाकर कई लोगों को काम पर रखकर इस बिज़नेस को एक्सपैंड भी कर सकते है.

अचार का भी मार्केट आज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, इसका मार्केट 2020 में $8.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब था, जो की 2025 तक बढ़कर $10.60 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच जायेगा.

अचार के बिज़नेस से आप अपनी मेहनत और एफर्ट के बल पर ₹10,000 से लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं, और अगर आपके पास प्रॉपर प्लानिंग है तो आप इस बिज़नेस से कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं.

इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा ज़रूरी ग्राहक को स्वाद और संतुष्टि देना है, अगर आपके प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग स्ट्रैटजी में दम है तो आप बहुत ही जल्द पूरे मार्केट पर छा सकते है.

6. मसाला बनाने या बेचने का बिज़नेस-

वैसे तो मार्केट में मसाले बनाने और बेचनें की बहुत सारी कंपनियां है, जो अपने फील्ड की प्लेयर भी हैं, ऐसे में इस बिज़नेस में आपको हद से ज्यादा मेहनत की ज़रूरत होगी, लेकिन अगर छोटे से शुरुआत की जाए तो धीरे-धीरे मार्केट में पकड़ बनाई जा सकती है.

जैसा की हम सभी जानतें है की हमारे रोज़ाना जिंदगी में खानें में मसाला कितना ज़रूरी है, शादी से लेकर सराद तक खानें में मसालों का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसके फ्यूचर को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

मसाले बनाने की शुरुआत भी आप घर पर परिवार या दोस्तों के सपोर्ट से शुरू कर सकते हैं, इस बिज़नेस को छोटे से शुरू करनें के लिए आपको कम से कम ₹10,000-₹50,000 की ज़रूरत होगी.

अगर इसके मार्केट की बात करें तो अब तक लगभग ₹80,000 करोड़ तक हो चुका है, जो की फ्यूचर में बढ़कर 1 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा का हो जायेगा, क्योंकि यह इंडस्ट्री 10-15% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है.

इस बिज़नेस की शुरुआत में आप ₹10,000 से ₹50,000 के बीच कमा सकते हैं और बढ़ते बिज़नेस के साथ आपकी कमाई और भी बढ़ती जाएगी, और आपका बिज़नेस धीरे-धीरे ही पर लॉन्ग टर्म के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदा देगा.

इसकी भी मार्केटिंग आप सोशल मिडिया और वेबसाइट की मदद से आसानी से कर सकते है, और अपने ग्राहक तक आसानी से पहुँच सकते है.

यदि आपको मसाले बनाने का बिज़नेस नहीं पसंद है तो आप मसाले बनाने की कंपनियों के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके या फिर ऑनलाइन ऑफलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है.

7. चाय या कॉफ़ी का बिज़नेस-

चाय और काफ़ी का बिज़नेस आज बहुत ही तेज़ी से फ़ल फूल रहा है, जिसमें अगर चाय की ही बात किया जाए तो सुख हो या फिर दुःख चाय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, चाय का बिज़नेस आज बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है .

नवयुवक इस बिज़नेस में आज अपनी रूचि कुछ ज्यादा ही दिखा रहे है, जिसकी वजह है MBA चायवाला और चाय सुट्टा बार, इन दोनों ने ही चाय के बिज़नेस की शुरुआत छोटे से ही चालू किया और आज चाय की ही वजह से ये करोड़पति हैं.

चाय की दुकान आपको लगभग हर गली, चौराहे या मोहल्ले पर जरूर देखनें को मिलेगी, ऐसे में आज चाय एक सौक बन चुकी है, अगर आपके पास बराबर प्लानिंग और मेहनत है तो आप एक चाय की डफरी से भी शुरू करके कंपनी बना सकते हैं.

इस बिज़नेस की शुरुआत आप ₹1000-₹5000 के बीच आसानी से कर सकते हैं और धीरे-धीरे बिज़नेस की ग्रोथ के साथ आप अपनी ब्रांचेज बढ़ा सकते हैं, इस बिज़नेस के माध्यम से आप ₹15,000- ₹60,000 आसानी से कम सकते है.

अगर इसके फ्यूचर को देखा जाए तो जब तक मनुष्य रहेंगे तब तक चाय का बिज़नेस भी रहेगा, अब अगर कॉफ़ी के बात करें तो आज शादी, पार्टी के साथ और भी कई खुशियों के मौके पर कॉफ़ी का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में आपको शादी या फंग्सन में कॉफ़ी बनाने का भी कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है तो आप सीज़न के हिसाब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

और एक शॉप के माध्यम से आप इसे मार्केट में बेच सकते है, कॉफ़ी को विदेशों में बहुत ही ज्यादा पिया जाता है लेकिन अब इंडियन भी इसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है.

MBA चाय वाला की तरह इसकी मार्केटिंग भी आप सोशल मिडिया के जरिये कर सकते हैं, और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है.

8. टिफ़िन सर्विसेज-

इस बिज़नेस का भी ट्रेंड आज बहुत ही ज्यादा जोरों शोरों से है, ऑफिस, कॉलेज या फिर बिज़नेस करने वाला बंदा दिन भर की मेहनत के बाद थका हारा आता है फिर उसे खाना बनानें में बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है.

ऐसे में लोग खाना बाहर से मंगवाते हैं, वो भी घर जैसा खाना, अब घर जैसा खाना तो होटल्स में मिल नहीं सकता, इसलिए ज्यादातर सिंपल खाना खाने वाले टिफ़िन सर्विसेज से ही खाना मंगवाते है.

क्योंकि मार्केट के खानें में कहीं मिर्च ज्यादा होती है तो कहीं तेल या मसाले, इसलिए बाहर में बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिन्हें घर जैसा साफ़ शुथरा खाना टिफ़िन सर्विसेज के माध्यम से चाहिए होता है.

ऐसे में आप टिफ़िन सर्विसेज के माध्यम से खाने की सर्विस को आसानी से दे सकते है, इस बिज़नेस की शुरुआत करनें के लिए आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती, आप कम पैसों से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है, आप अपने घर में खुद शुद्ध खाना बना कर लोगों तक पहुंचा सकते है या फिर किसी होटल से जुड़ कर इसकी सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिये ₹5,000 से ₹10,000 की ज़रूरत होती है, शुरू में आप खुद ये काम कर सकते है उसके बाद धीरे-धीरे जब आपका बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगे तो कुछ लोगों को आप काम दे सकते है और इसकी मार्केटिंग और कस्टमर की सुविधा के लिए वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिये भी बिज़नेस को एक्सपैंड कर सकते है.

शुरू में इस बिज़नेस से आप ₹10,000 से ₹30,000 तक आसानी से कमा सकते है, यदि आप प्रॉपर प्लानिंग के साथ मेहनत करते हैं तो कुछ सालों में आप ज़ोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियां बना सकते हैं.

इसके बारें में ज्यादा जानने के लिए आप डिब्बेवाले की केस स्टडी कर सकते है, की कैसे डिब्बेवाला ने इस बिज़नेस को शुरू किया फ़िलहाल डिब्बेवाला सफ़ल नहीं हुआ लेकिन इससे एक आईडिया लेकर आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं.

लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है की हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से ग्राहक को संतुष्टि मिले, अगर ग्राहक संतुष्ट हो जाता है तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कस्टमर रेगुलर आपसे ही अपनी टिफ़िन की सर्विस लेना पसंद करेगा.

अगर बार-बार ग्राहक आपका ही खाना मंगवाते है तो रेगुलर के तौर पर यदि आप 50 कस्टमर भी बना लेते है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

9. अगरबत्ती बनाने और बेचने का बिज़नेस-

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस बहुत ही आसान है अगर आपके पास ₹2000- ₹5000 भी है तो आप इस बिज़नेस की शुरूआत आसानी से कर सकते है, अगरबत्ती कैसे बनाना है यह आप इंटरनेट पर आराम से सीख सकते है.

इस बिज़नेस का पोटेंसिअल और फ्यूचर बहुत ही ज्यादा है क्योंकि आये दिन हमारे देश में कोई न कोई त्योहार, पूजा आता ही रहता है, इसके साथ ही अगरबत्ती का इस्तेमाल किसी के गुजर जानें ले बाद भी होता है.

यह बिज़नेस तक तक चलेगा जब तक मनुष्य रहेंगे, इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, इस बिज़नेस की शुरुआत में ही आप ₹10,000 से ₹15,000 घर से भी कमा सकते है.

और मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सहारा ले सकते हैं, अगरबत्ती ऐसा बिज़नेस है जो पूरी दुनियां में चलता है ऐसे में बड़ी-बड़ी ऑनलाइन साइटों जैसे अमेज़न, फ़्लिपकार्ट से भी ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है.

उसके बाद बिज़नेस और टीम बढनें के साथ ख़ुद की वेबसाइट से मार्केटिंग कर सेल्स को जनरेट कर सकते है, इस बिज़नेस में एक बात बहुत ही ज्यादा ध्यान देने योग्य है, चूंकि इस प्रोडक्ट्स से लोगों की भावनाएं जुडी है इसलिए प्रोडक्ट्स में दम भी होना चाहिए, इसमें सुगंध का विशेष ध्यान देना होता है.

इस बिज़नेस को भी अगर आप पूरी प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ प्रॉपर ढ़ंग से मेहनत करते है तो कुछ साल के अन्दर एक कंपनी भी बना सकते है.

इसके अलावा अगर आप अगरबत्ती नहीं बना सकते तो अगरबत्ती कंपनी के साथ जुड़कर भी पैसे कमा सकते है, अलग-अलग कंपनियों की अगरबत्ती को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बेचकर भी आप अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते है.

10. साबुन बनाने और बेचने का बिज़नेस-

साबुन, आज की तारीख में भला ऐसा कौन इंसान है जो इस्तेमाल नहीं कर रहा, चाहे वो नहानें का साबुन हो या फिर कपड़े या हाँथ धोने का, साबुन गाँव, शहर सभी जगह इस्तेमाल होता है, ऐसे में इसका मार्केट भी बहुत ज्यादा बड़ा है, जिनमें से कुछ ऐसी कंपनियां है जो आज के समय में छाई हुई है.

ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियों की मार्केट ज्यादा होनें के कारण इसे बेचने में परेशानी हो सकती है लेकिन प्रोडक्ट्स को बेहतर से बेहतर बनाकर अच्छे दामों में बेचा जा सकता है, इसको शुरू करनें से पहले आपको इसके बारें में पूरी रिसर्च करनी होगी, उसके बाद ही इस बिज़नेस को किया जा सकता है.

इस बिज़नेस की शुरुआत आप छोटे से भी कर सकते हैं, जिसमें ₹30,000- ₹60,000 रूपए लगाकर छोटी मशीन या सांचे में बनाया जा सकता है, और मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया, वेबसाइट का इस्तेमाल करके या फिर घर-घर जाकर प्राचर-प्रसार करके अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुँचाया जा सकता है.

उसके बाद लोगों का फ़ीडबैक लेकर अपने प्रोडक्ट्स में सुधार करके, और ज्यादा बेहतर बनाकर इस फ़ील्ड के बड़े-बड़े प्लेयर्स को भी मात दिया जा सकता है, हर बिज़नेस की तरह इसमें भी प्रॉपर प्लानिंग, स्ट्रेटजी और मेहनत की ज्यादा ज़रूरत होती है.

इसके अलावा इस बिज़नेस को कैसे करना है और इसमें कब तक मेहनत करना होगा, ये सब आप इंटरनेट से आसानी से सीख सकते हैं और शुरुआत कर सकते है.

2020 में साबुन का मार्केट 195 बिलियन INR था जो की 2022-27 तक 7% बढ़ जायेगा, इस बिज़नेस का प्रोटेंसिअल और फ्यूचर धमाकेदार है, क्योंकि पृथ्वी पर जब तक मानव रहेंगे तब तक सफाई के लिए साबुन की ज़रूरत पड़ती रहेगी.

11. नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस-

नेटवर्क मार्केटिंग को आज भला कौन नही जानता, यह बिज़नेस पूरी दुनियां में फैला हुआ है जिसमें लोग जुड़कर लाखों करोड़ों कमा रहे है, इस बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है की कम से कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है यानी किसी कंपनी के साथ काम कर रही टीम में आप उस कंपनी का कोई एक प्रोडक्ट्स खरीदकर जॉइन हो सकते है.

और अपने माध्यम से उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को लोगों को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है, जितनें लोग आपसे प्रोडक्ट्स लेते जायेंगे आपका बिज़नेस बढ़ता जायेगा, वहीँ पर अगर अगले बन्दे को आप अपना बिज़नेस प्लान बताकर जॉइन करवाते हैं तो आपको उसके बदले कमीसन मिलेगा.

फिर वह बंदा भी अगर किसी तीसरे व्यक्ति को अपना बिज़नेस या अपना प्रोडक्ट्स प्रमोट करता है तो आपको उसमें से कुछ प्रतिशत का कमीसन मिलता है, इसके बारें में यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव न्यूज़ मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ सालों बहुत सारी ऐसी कम्पनियाँ आई जो इसी माँडल के ज़रिये मनी लौन्डरिंग का काम करके लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी हैं.

इसलिए इसको लेकर लोगों के दिमाग में ग़लत धारणा बन चुकी है, लेकिन अगर आपको उन लोगों को समझाना और माइंडसेट अप करना आ गया जो इस बिज़नेस को लेकर गलत धारणा रखते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

इस बिज़नेस में जुडनें से पहले आपको कंपनी के बारें में पूरी डिटेल्स जाननी चाहिए की कहीं वह भी फ्रॉड करने वाली तो नहीं है, और साथ में उस टीम के भी बारे में पूरी डिटेल्स जानना ज़रूरी होता है जिससे आप जुड़ना चाहते है क्योंकि कभी कभी ऐसा भी होता है की कंपनी तो बहुत अच्छी है पर उसमें काम करने वाले बंदे फ्रॉड है.

इसके साथ ही कंपनी के प्लान और प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानना ज़रूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करते तो भविष्य में आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी हो सकती है, क्योंकि आप उसमें समय देंगे उसके बाद कोई भी समस्या आने पर आपका कैरियर भी बर्बाद हो सकता है.

आज नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रही है, इसलिए इसमें जुड़कर पैसे कमाने का बहुत अच्छा मौका है लेकिन हमने जिस बात को अभी बताया उसकों ध्यान देना ज़रूरी है.

इस बिज़नेस में यदि आप विफ़ल भी हो जाते है तब भी आपको बहुत ही ज्यादा फ़ायदा है क्योंकि इसमें आपको बिज़नेस स्किल, पर्सनालिटी ड़ेवेलोपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रजेंटेशन स्किल, सेल्स जैसी तमाम चीज़े सीखनें को मिलती है.

इस बिज़नेस में आज सोनू शर्मा, हर्षवर्धन जैन, सुरेन्द्र वत्स, टीएस मदान जैसे सैकड़ो लीडर है जो आज सफ़ल है, सभी बिज़नेस की तरह इसमें भी मेहनत बहुत ही ज्यादा है पर ख़ास बात यह है की इसमें न तो आपको प्रोडक्ट्स की चिंता करनी होती है और न ही किसी और चीज की बस आपको जुड़ना है और काम शुरू कर देना है.

इस बिज़नेस को कैसे करना है आप इंटरनेट के माध्यम से और अपने टीम लीडर के माध्यम से सीख सकते है, जिसमें आपको आपका सीनियर आपके बिज़नेस को बढ़ाने में आपका हेल्प करेगा और वह चाहेगा की आप जल्दी अमीर बन जाए क्योंकि आपके सक्सेस में उसकी भी कामयाबी जुडी होती है जो की और बिज़नेस में तो लोग आपको गिराने के अलावा उठानें को सोच भी नहीं सकते.

  • शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है?
  • शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?

इसी के साथ नेटवर्क मार्केटिंग के और भी बहुत सारे फ़ायदे हैं जो आप इंटरनेट से जान सकते है, यह बिज़नेस कई और नामों से भी बहुत ज्यादा प्रचलित है जैसे- MLM यानि मल्टी लेवल मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग इत्यादि.

आज मल्टी लेवल मार्केटिंग यानि नेटवर्क मार्केटिंग की इंडस्ट्री 2021 के अनुसार लगभग 159 बिलियन INR थी जो 2025 तक लगभग 645 मिलियन INR की हो जाएगी. नेटवर्क मार्केटिंग या MLM क्या है और कैसे काम करता है जानें.

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने [10] पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बन सकती है। Business Ideas Hindi 2023 के बारे में जाना ऐसे ही और बिज़नेस आइडियाज और फाइनेंसियल इनफार्मेशन के साथ क्रिप्टोकरेंसी की नॉलेज की अपडेट के लिए ट्विटर पर हमें फॉलो करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें.

' src=

बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी और टेक्नोलॉजी से संबंधित न्यूज़ और इनफार्मेशन साइट

Related Posts

Success story of groww: किसान के बेटे ने नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, [2023] म्युचुअल फंड क्या है। म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें, टॉप 20 फार्मा स्टॉक्स। top pharma stocks in india hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

  • Hello, Login

Moneycontrol - Hindi Business News

ये 10 बिजनेस आइडिया खोल देंगे किस्मत के दरवाजे, कम खर्च में होगी मोटी कमाई

Business idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बिजनेस आइडियाज की लिस्ट दे रहे हैं। इसमें आप ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया सर्विस, हेल्थ क्लब, कंप्यूटर रिपेयरिंग, पेटीएम एजेंट, ट्यूटर, फ्रीलांसर, बेकरी बिजनेस, होम कैंटीन और ट्रांसलेशन जैसे तमाम काम कर सकते हैं। इन्हें शुरू करने के लिए लागत बेहद कम आती है और मोटी कमाई कर सकते हैं.

Business Idea: आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। अगर आप भी बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बिजनेस आडिया बता रहे हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जहां आप अपनी रूचि के मुताबिक, शुरू कर सकते हैं। इनमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं। इन्हें शुरू करने के लिए मोटी रकम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं।

वैसे भी कोरोना वायरस महामारी के बाद बिजनेस का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में घर बैठे आप ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया सर्विस, हेल्थ क्लब, कंप्यूटर रिपेयरिंग, पेटीएम एजेंट, ट्यूटर, फ्रीलांसर, बेकरी बिजनेस, होम कैंटीन और ट्रांसलेशन जैसे तमाम काम कर सकते हैं।

ये हैं 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज

1 - मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंट र

आज कल बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे में मोबाइल, लैपटॉप कंप्यूटर की डिमांड बढ़ गई है। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग हाथ का हुनर है। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में सारी जानकारियां होनी चाहिए। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने पर शुरुआत में आपको बहुत ज्‍यादा सामान रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। आपको खराब उपकरण ठीक करके ही देने हैं। इसलिए आपको बस कुछ जरूरी हार्डवेयर ही अपने पास रखने होंगे। मदर बोर्ड, प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव और साउंड कार्ड जैसी चीजों को बड़ी मात्रा में रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसकी वजह ये है कि इन्‍हें आसानी से फौरन मंगा सकते हैं।

Business Idea: काले चावल से होगी अंधाधुंध कमाई, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू

2 - ब्लॉग से कमाई

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग (Blog) के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैँ। अगर बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो अपनी खुद की एक वेबसाइट बनवा सकते हैं। इसके प्रमोशन के लिए भी कई प्लेटफॉर्म हैं। जिसमें कुछ ही महीने में कमाई शुरू हो जाएगी। ब्लॉग जिस विषय पर आप लिखना चाहते हैं, उस पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। जैसे ही आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने लगेगी, अपने ब्लॉग पर विज्ञापन देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3 - यू ट्यूब के जरिए करें कमाई

यूट्यूब चैनल (Youtube) चैनल के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप कैमरा फ्रैंडली हैं और आपके पास कंटेंट की भरमार है तो आप वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यू-ट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और फिर उस पर यूनिक वीडियो अपलोड करना होगा। देश में कई ऐसे चैनल हैं जो घर मोटी कमाई कर कर रहे हैं। जितना अधिक आपके वीडियो देखें जाएंगे, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।

4 - होम बेकरी

लोग, आजकल, ताजा, स्वस्थ और स्वच्छ बेकिंग आइटम पसंद करते हैं। अगर आपके पास बेकिंग स्किल है तो अपने शौक को प्रेफेशन में बदल लीजिए। इस बिजनेस में आपको निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। जब ऑर्डर मिले तब सामान तैयार करना है। आपको सिर्फ असाधारण बेकिंग कौशल और कच्चे माल की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते हैं और मोटी कमाई होने की पूरी संभावना है।

5 - हेल्थ क्लब

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। अगर आप इस फील्ड में कुछ काम करना चाहते हैं तो हेल्थ क्लब खोल सकते हैं। इसमें योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, जिम जैसी तमाम चीजें शामिल हैं। इसके लिए फिटनेस फील्ड की जानकारी होने बहुत जरूरी है।

6 – पेटीएम एजेंट बने

इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट में भी तेजी आई है। लोग पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, भीम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप पेटीएम के एजेंट बनकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके एजेंट बनने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी है। इसके साथ ही स्मार्टफोन होना चाहिए। वहीं कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर होना जरूरी है। एजेंट बनने के लिए आप को पेटीएम पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। वहां फॉर्म भरने के बाद आपको 1000 रुपये फीस के तौर पर देना होगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आप पेटीएम एजेंट बन जाएंगे। यह पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

आप होम ट्यूशन पढ़ा कर भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सब्जेक्ट में पकड़ होना बहुत जरूरी है। आप अपने घर भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। अगर घर पर बच्चों की संख्या बढ़ जाए तो दूसरे अध्यापक रखकर इसका और विस्तार करें।

8 – फ्रीलांसर

फ्रीलांसिंग के जरिए भी आप घर बैठे बंपर कमाई कर सकते हैँ। फ्रीलांसिंग में आपके ऊपर काम का ज्यादा दबाव भी नहीं होता है और आमदनी भी अच्छी होती है। अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, एमएस ऑफिस, कंटेंट राइटिंग जैसे काम आते हैं। तो आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग का काम ढूंढने के लिए आपको वॉक इन देने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फोन में यह काम ढूंढ सकते हैं। जिन कंपनियों को फ्रीलांसर की जरूरत होती है। वह ऑनलाइन वैकेंसी निकालती हैं। आप इनके लिए अप्लाई करके घर बैठे अपना काम शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब लोग आप को जान जाएंगे कि आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं तो आपको घर बैठे ऑफर मिलना शुरू हो जाएगा।

Business Idea: अमूल के साथ बिजनेस करने का मौका, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

9 – ट्रांसलेशन

भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं। लोग दुनिया की अन्य भाषाओं को सीखना चाहते हैं। अपनी बातों को दूसरी भाषा में पहुंचाने के लिए अनुवादक की जरूरत पड़ती है। इसके लिए ट्रांसलेशन का काम शुरू कर सकते हैं। इन दिनों अनुवाद के काम में तेजी आई है। सरकारी स्तर पर भी हिंदी में कामकाज बढ़ा है। ऐसे में बहुत से काम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद का काम हो रहा है। इसके साथ ही अन्य विदेशी भाषाओं को दूसरी भाषा में अनुवाद की जरूरत पड़ती रहती है। लिहाजा ट्रांसलेशन का काम शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं।

10 - होम कैंटीन

बड़े शहरों में टिफिन के भोजन की डिमांड बढ़ती जा रही है। भागदौड़ बरी जिंदगी में लोगों के पास खाना बनाने तक का समय नहीं रहता है। इसके साथ ही बहुत से लोग बार-बार होटल भी नहीं जा पाते हैं। ऐसे में आप टिफिन सर्विस यानी होम कैंटीन शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इसमें लोगों के घरों तक टिफिन पहुंचाने की व्यस्था करना होगा। इसके लिए किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में शॉप की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: # business idea

First Published: Jul 17, 2023 9:00 AM

हिंदी में  शेयर बाजार ,  स्टॉक मार्केट न्यूज़ ,   बिजनेस न्यूज़ ,   पर्सनल फाइनेंस और अन्य  देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए  Moneycontrol App   डाउनलोड करें।

  • पोर्टफोलियो

top 10 business ideas hindi

  • Business & Economics
  • Business Development & Entrepreneurship

Promotions apply when you purchase

These promotions will be applied to this item:

Some promotions may be combined; others are not eligible to be combined with other offers. For details, please see the Terms & Conditions associated with these promotions.

Buy for others

Buying and sending kindle ebooks to others.

These ebooks can only be redeemed by recipients in the India. Redemption links and eBooks cannot be resold.

top 10 business ideas hindi

Download the free Kindle app and start reading Kindle books instantly on your smartphone, tablet or computer – no Kindle device required .

Read instantly on your browser with Kindle for Web.

Using your mobile phone camera, scan the code below and download the Kindle app.

QR code to download the Kindle App

Image Unavailable

Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi (Business Books Book 2) (Hindi Edition)

  • To view this video download Flash Player

Follow the author

top 10 business ideas hindi

Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi (Business Books Book 2) (Hindi Edition) Kindle Edition

  • Kindle Edition ₹0.00 This title and over 1 million more available with Kindle Unlimited ₹89.00 to buy

IN THIS you will read about simple business ideas that can applied by anyone no matter that you are a student, shopkeeper, 9-5 jobber, housewife etc.. For trying that businesses you should not to left your job , study, or small business. read this book and think. Great gift idea for:

  • Birthday gifts
  • Christmas gifts
  • Teacher gifts
  • Friend gifts
  • Family gifts
  • A gift for yourself..
  • Reading age 10 - 18 years
  • Book 2 of 2 Business Books
  • Print length 35 pages
  • Language Hindi
  • Publication date 5 August 2021
  • Page Flip Enabled
  • Word Wise Not Enabled
  • Enhanced typesetting Enabled
  • See all details
  • Kindle Paperwhite
  • Kindle Voyage
  • Kindle Oasis
  • Kindle Cloud Reader
  • Kindle for Android
  • Kindle for Android Tablets
  • Kindle for iPhone
  • Kindle for iPad
  • Kindle for PC

Explore Our Collection Of Hindi eBooks

See full series

Customers who read this book also read

Naye-Naye Business Idea : Naya Bharat: The Future of Entrepreneurship in India (Hindi Edition)

Product details

  • ASIN ‏ : ‎ B09C2FVMXH
  • Language ‏ : ‎ Hindi
  • File size ‏ : ‎ 4697 KB
  • Simultaneous device usage ‏ : ‎ Unlimited
  • Text-to-Speech ‏ : ‎ Enabled
  • Screen Reader ‏ : ‎ Supported
  • Enhanced typesetting ‏ : ‎ Enabled
  • Word Wise ‏ : ‎ Not Enabled
  • Print length ‏ : ‎ 35 pages
  • #371 in Business Industries & Professions
  • #1,198 in Entrepreneurship (Books)
  • #3,900 in Business, Strategy & Management

About the author

Arya Veer is a writer and content maker who will provide you different kind of books related to interesting topics. that make your mind cool, curious & knowledgeable. surely I can say that you will satisfy and entertain by our books. Arya veer will be a big name by your support. And Arya Veer printing press is connected to us, and this press will provide you different kind of notebooks, books . this books and notebooks is very useful in daily life, office work, art work, school work, college work and more areas. PRICE WILL ALWAYS REASONABLE. if you want these type of notebooks , books etc.so follow us.

Customer reviews

  • Sort reviews by Top reviews Most recent Top reviews

Top reviews from India

There was a problem filtering reviews right now. please try again later..

top 10 business ideas hindi

  • Press Releases
  • Amazon Science
  • Sell on Amazon
  • Sell under Amazon Accelerator
  • Protect and Build Your Brand
  • Amazon Global Selling
  • Become an Affiliate
  • Fulfilment by Amazon
  • Advertise Your Products
  • Amazon Pay on Merchants
  • COVID-19 and Amazon
  • Your Account
  • Returns Centre
  • 100% Purchase Protection
  • Amazon App Download
  • Netherlands
  • United Arab Emirates
  • United Kingdom
  • United States
  • Conditions of Use & Sale
  • Privacy Notice
  • Interest-Based Ads

IMAGES

  1. 10 Business Ideas in Hindi

    top 10 business ideas hindi

  2. Top 10 Business Ideas in Hindi India: ये बिज़नेस शुरू करें होगी बम्पर

    top 10 business ideas hindi

  3. 150 Business Ideas in Hindi

    top 10 business ideas hindi

  4. [Top10] Small Business Ideas in Hindi

    top 10 business ideas hindi

  5. Top 10 business ideas in hindi 2018 || Nayan pandav

    top 10 business ideas hindi

  6. [Best 16] Small business ideas in Hindi 2021

    top 10 business ideas hindi

VIDEO

  1. Top 10 Shop Business ideas in india 2023 ( Hindi )

  2. ब्रांच खोलें 10 लाख ले जाए 🔥😍

  3. रोटी बनाने की मशीन

  4. कम लागत में शुरू करो 🔥😍

  5. top 10 business ideas which need less investment #ai #sorts #business #subscribe

  6. Top 10 Business Ideas #business #ideas #businessideas #viral #shorts #short

COMMENTS

  1. Are DMV Practice Tests Available in Hindi?

    State Departments of Motor Vehicles do not generally make their practice tests available in Hindi. In California, practice tests are limited to English, Spanish and American Sign Language – although official driver’s handbooks come written ...

  2. Unlock Your Potential with NEET Mock Tests in Hindi

    Are you preparing for the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) and looking for the best way to practice? NEET mock tests in Hindi can help you unlock your potential and ace the exam.

  3. How Can I Watch Hindi Movies Online?

    Hindi movies have a huge fan base in America. From those who love watching foreign films to those who watch to honor their own heritage, fans of Indian-produced films are always on the hunt for the next emotionally charged drama, action-pac...

  4. टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

    Best Business Ideas In Hindi. टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा). Business Ideas.

  5. भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया

    भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) – वर्ष 2023 · 1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint) · 2. जूस पॉइंट /

  6. [10] Best Business Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2023

    10 Powerful Business Ideas in Hindi · 11. नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस- · 10. साबुन बनाने और बेचने का बिज़नेस- · 9. अगरबत्ती बनाने

  7. ये 10 बिजनेस आइडिया खोल देंगे किस्मत के दरवाजे, कम खर्च में होगी मोटी

    Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बिजनेस आइडियाज की लिस्ट दे रहे हैं।

  8. Top 10 Business Ideas in Hindi

    how to make money online selling Top 10 business ideas in Hindi 2022 : Online product selling has become a big business today, which everyone wants to do

  9. New Business Ideas

    YT #Shorts| Business Ideas. Khatabook · 9:03 · Top 10 Business Ideas Mahilaon Keliye | Home Business for Women | Business Tips | Khatabook.

  10. गाँव में शुरू करें 25 नए बिजनेस, Village business ideas 2023, Top 10

    New village business ideas 2023, top 10 startup business ideas, 25 Best Small business ideas, गाँव में शुरू करें 25 बेस्ट बिजनेस

  11. Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi

    Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi (Business Books Book 2) (Hindi Edition) eBook : Veer, Arya, press , Arya veer: Amazon.in: Kindle

  12. 10 काम जो आपको अमीर बना सकते हैं । Top 10 Business Ideas in India

    10 काम जो आपको अमीर बना सकते हैं । Top 10 Business Ideas in India in Hindi with small investment |. 3.3M views · 6

  13. ये मरते दम तक चलने वाला बिज़नेस कमाकर देगा 3 लाख Rs हर महीने

    Business ideas i had shared is totally in Hindi and business ideas in Hindi ... 10 Best Small Business Ideas for Mechanical Engineers | Top

  14. 10 हजार रूपये में शुरू होने वाले 10 Business ideas in hindi

    Sep 23, 2020 - Hello Dosto, Is video me Maine aapko top 10 small business Ideas ke baare me bataya. Video puri dekhe aur kaam ko samjhe. umeed karta hun ye